Tuesday, 29 December 2020

Use of INTERFERENCIAL THERAPY IFT in hindi

 नमस्कार साथियों 

आज हम इंटरफरेंशियल थेरेपी के बारे में सीखेंगे।

इंटरफरेंशियल थेरेपी को आईएफ टी कहते हैं।

आईएफटी एक बहुत ही अच्छी मशीन है जो हमारे रोजमर्रा के कामों में हमारी मदद करती है ध्यान रहे यह काम क्लीनिक से संबंधित होने चाहिए।

आईएफटी बहुत ही ज्यादा यूज होती है हमारे क्लिनिक्स में।

सबसे पहले इंटरफरेंशियल थेरेपी के इंडिकेशंस देखते हैं इंडिकेशंस मतलब फायदे ।

फायदे



सबसे पहले इंटरफरेंशियल थेरेपी अर्थराइटिस में  

 मसल्स स्प्रेन में 

मसल की कमजोरी में 

स्पोर्ट्स की इंजरी में और सरकुलेशन डिसऑर्डर्स में प्रयोग में लाई जाती है।


सबसे ऊपर इंटरफरेंशियल थेरेपी रूमेटिज्म में काम में आती है।



हम बात करते हैं इसके कंट्राइंडिकेशन की, ऐसी परिस्थितियां जिनमें इंटरफरेंशियल थेरेपी को यूज नहीं करना है।

सबसे पहले कार्डियक डिजीज जब भी पेशेंट को कोई कार्डियक डिजीज होगी आपने इंटरफरेंशियल थेरेपी को यूज नहीं करना है।

दूसरा हम रेस में अगर कहीं भी किसी शरीर के भाग में हमारे सो जाए तो भी आपको इंटरफरेंशियल थेरेपी यूज़ नहीं करना है। तीसरा यदि आपका मरीज प्रेग्नेंट है ।

इन सबसे जरूरी यदी पेशेंट को पेसमेकर लगा हुआ है तो आपको बिल्कुल भी इंटरफरेंशियल यूज नहीं करना है।


अब बात आती है कि हम आईएफटी की प्रिसक्रिप्शन कैसे लिखें।

आपको हमेशा बताया गया है कि प्रिस्क्रिप्शन लिखना बहुत ही आवश्यक है हिंदी में कहो तो नितांत आवश्यक है।

सबसे पहले हमें इलेक्ट्रोड का टाइम क्या है जैसे स्मॉल है मीडियम है या लार्ज है वह हमें लिखना है कि कौन सा इलेक्ट्रोड हमने पेशेंट के ऊपर प्रयोग में लाया है।

दूसरा हम कौन सा करंट पेशंट के ऊपर प्रयोग कर रहे हैं जैसे रायपुर अशोक लाना वेक्टर फील्ड इत्यादि।

प्रिस्क्रिप्शन में हमें बेस फ्रिकवेंसी स्पेक्ट्रम स्पेक्ट्रम का प्रकार स्पेक्टर स्पेक्ट्रम कौन सा है रैक्टेंगुलर है ट्रायंगुलर है या ट्रेपीजॉयडल है रैक्टेंगल अट रेगुलर तो आप जानते हैं ट्रेपीजॉयडल कौन मुझे बता सकता है

इसका अर्थ है जब दो करंट आपस में एक दूसरे को काटते हुए शरीर में अंदर प्रवेश करते हैं।

पेशेंट को यह महसूस होगा कि दो करंट आपस में एक दूसरे को काट रहे हैं।

आपको प्रिस्क्रिप्शन में नंबर ऑफ सेशंस और इंटेंसिटी ऑफ द करंट और ट्रीटमेंट टाइम भी लिखना आवश्यक है इसके अलावा यदि कोई अन्य चीज जिसके बारे में आप प्रिस्क्रिप्शन में लिखना चाहते हैं विस्तृत से लिख सकते हैं जैसे कि अगर पेशेंट को पेसमेकर डाला हुआ है तो हम बता सकते हैं कि पेशेंट को पेसमेकर लगा हुआ है। तुम यह हमारा आज का इंटरफरेंशियल थेरेपी यानी कि आईएफटी के ऊपर छोटा सा ब्यौरा यदि आपको कोई भी प्रश्न आईएफटी संबंधित पूछना हो तो आप हमें इस इनबॉक्स पर कांटेक्ट कर सकते हैं

Germany Migration for Physiotherapists: A Pathway to a Better Future

Germany Migration for Physiotherapists: A Pathway to a Better Future Introduction Germany has become a top destination for healthcare prof...